सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- कादीपुर, संवाददाता । किराना व्यवसायी के पुत्र राकेश कुमार गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने आला कत्ल हरे बांस का डंडा बरामद किया है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोमती नदी के डेवाढ घाट के पास संदिग्ध अवस्था में कोई व्यक्ति खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 19 नवंबर को दिन में वह उसी दुकान पर सिगरेट खरीदने गया था। इसी दौरान मूल्य को लेकर दुकानदार से उसकी कहा सुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर वह वहां से चला गया। फिर रात में वापस आकर दुकान के सामने सो रहे राकेश कुमार गुप्ता को हरे बांस के डंडे से पीट-पीट कर उनकी हत्या...