प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार में प्रसाधन सामग्री दुकानदार के टप्पेबाज 10 हजार रुपये उड़ा दिया। अमरगढ़ बाजार में गुलाबचंद जायसवाल ने प्रशाधन सामग्री की दुकान खोल रखी है। उसी दुकान पर उनकी पत्नी सौम्या जायसवाल ब्यूटी पार्लर का काम करती हैं। गुरुवार को शाम लगभग तीन बजे एक ग्राहक अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर पहुंचा। प्रसाधन सामग्री संबंधित कई सामान निकलवाया। बाद में उसने दुकानदार से कहा कि हमारे पास कुछ फुटकर पैसे हैं। बड़ी नोट दे दीजिए। दुकानदार उसके झांसे आ गया। व्यापारी ने उसे दस हजार रुपये दे दिए। इस दौरान वह अपने साथ लाए व्यक्ति को वहीं बैठाकर अपनी बाइक से सामान खरीदने का बहाना बताकर चला गया। काफी देर इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटा तो दुकानदार ने उसके साथ आए व्यक्ति से उसके...