लखनऊ, अगस्त 14 -- खरगापुर क्रासिंग के पास वारदात लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा दूसरा मौके से भाग निकला लखनऊ, संवाददाता। खरगापुर क्रासिंग के पास सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की पिटाई कर 10 हजार रुपए लूट लिए। पीछे से आए परिचित व्यापारी व उसके बेटे ने बीच बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी भी चेन लूट ली। तीनों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा बदमाश भाग निकला। गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विनीतखंड निवासी अर्जुन साहू खरगापुर क्रासिंग के पास दुकान चलाते हैं। अर्जुन साहू के मुताबिक सोमवार 10:30 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। वह कुछ दूर आगे बढ़े ही थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक रोकते ही बदमाश उनसे रुपए मांगने लगे। रुपए देने से इनकार करने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर 10 हजार रु...