गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरसों के तेल के थोक व्यापारी ने ट्रेडिंग कंपनी और उससे जुड़े लोगों पर साढ़े 45 लाख की देनदारी हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में व्यापारी ने कोर्ट के आदेश पर सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नेहरू नगर द्वितीय में रहने वाले ऋत्विक अग्रवाल का कहना है कि वह अपनी फर्म जितेंद्र ऑयल इंटरप्राइजेज के जरिये सरसों के तेल का थोक कारोबार करते हैं। नॉर्थ एक्स मॉडल टाउन दिल्ली स्थित मैसर्स वेदी ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों ने उनकी फर्म से सरसों के तेल की बड़े पैमाने पर खरीद की थी। आरोपियों पर माल के 45 लाख 67 हजार रुपये बकाया हो गए थे। भुगतान के लिए आरोपियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चेक दिया गया, जो चार अप्रैल 2024 को अपर्याप्त र...