मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शातिर लुटेरे के घर से रेड में बरामद रुपये यूपी के जौनपुर निवासी व्यवसायी मोहनजी गुप्ता से छीने गए थे। गोविंदगंज थानेदार ने बताया कि चंदन सिंह के घर में बैग समेत बरामद 15 लाख रुपये को गोविंदगंज थाने के सिपाही संतोष कुमार, गौतम कुमार यादव, कृष्णा कुमार और ओमप्रकाश की निगरानी में रखा गया था। इन चारों ने पुलिस टीम में शामिल अन्य लोगों से नजर बचाकर बैग से तीन लाख रुपये निकालकर अपने पास रख लिया। जब बैग के रुपये गिने गए तो कम मिले। इस पर चारों सिपाहियों से पूछताछ की गई। शुरुआत में चारों ने ना केवल इनकार किया, बल्कि पुलिस टीम के खिलाफ तनकर खड़े हो गए। तब चारों से पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी बात स्वीकार कर ली। चारों के पास से चुराए गए तीन लाख रुपये बरामद कर लिए गए। इसके बाद ...