गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों द्वारा बक्शीपुर के व्यापारी की पिटाई मामले को लेकर व्यापारियों की बैठक पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल के आवास पर हुई। इसमें नगर निगम की कार्रवाई की निंदा की गई। समस्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण को लेकर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से वार्ता हुई। शनिवार को प्रकरण को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, मंत्री संजय गर्ग, अतुल अग्रवाल, अतुल कश्यप ने भी अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...