मुरादाबाद, मई 4 -- मझोला थाना पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का केस दर्ज किया है। अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने चार दिन पूर्व दिल्ली रोड पर व्यापारी से चेन लूट ली थी। महानगर में अब तक चार वारदात हो चुकी हैं, लेकिन सभी मामलों में आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र के हरिभवन वाली गली निवासी रचित अग्रवाल व्यापारी हैं। रचित अग्रवाल प्रतिदिन दिल्ली रोड मझोला स्थित प्राइवेट कॉलेज ग्राउंड में बैडमिंटन खेलने जाते हैं। रचित के अनुसार चार दिन पूर्व सुबह करीब 8:30 बजे वह बैडमिंटन खेलने के बाद कॉलेज गेट के बाहर निकले थे। उसी दौरान सफेद रंग की अपाचे बाइक पर दो युवक आए। बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से भाग निकले। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि...