मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- शुक्रवार को रूडकी रोड पर मण्डल स्तरीय व्यापारी महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभा का आयोजन किया गया। सभा के अध्यक्ष विजय कुच्छल के नेतृत्व में रूडकी रोड पर सैकडो व्यापारियो ने सभा में भाग लिया। सभा में सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। सभा में पहुंचे अतिथितियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि महासम्मेलन में व्यापारियो के 60 वर्ष के ऊपर होने के बाद पेंशन की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल जी को दिया जायेगा। इस दौरान विजय कुच्छल, यश मल्होत्रा, सलेष कुच्छल, रोहित अरोरा, अंकुश धमेडा, जावेद सिद्दिकी, अंशुल सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...