लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का भरोसा व्यापारी समाज पर है। समाजवादी सरकार बनने में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। व्यापारी समाज के समर्थन से भाजपा की विदाई तय हो जाएगी। भाजपा का 2027 में हारने का रिकॉर्ड बन जाएगा। भाजपा को अपनी सीट दूरबीन से ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह में ये बातें कहीं। उन्होंने ने कहा कि भाजपा राज में 35 हजार एमएसएमई यूनिट भंग हो गईं। उत्पादन बंद होने से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की चंदा वसूली नीति के चलते व्यापार तबाह हो गया है। पूंजीनिवेश के नाम पर अग्रिम वसूली के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में निवेश ही नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले स्वदेशी ...