नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार को सुरजपुर पुलिस कार्यालय में व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक की। उन्होंने कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें। पुलिस आपकी हरसंभव सहायता करेगी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर व्यापारी बंधुओं से सहयोग का आग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...