गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- मोदीनगर। नगर नंदनगरी कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुमार का दिल्ली मेरठ मार्ग पर इलेक्ट्रिकल उत्पादों का कारखाना है। रविवार रात को वह कारखाना बंद करके घर जा रहे थे। थोड़ी दूर पहुंचने पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में उन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने 60 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी हे। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...