देहरादून, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। खन्ना नगर के व्यापारी व स्थानीय निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने पत्रकारवार्ता कर अन्य व्यापारी सुमित सचदेवा पर मारपीट, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व सुमित सचदेवा के घर का निर्माण कार्य किया था। जिसका पैसा नहीं मिला। पैसा मांगने पर धमकियां मिलती रहीं। उन्होंने बताया कि बुधवार को घर के बाहर हमला कर मारपीट की व बेटे को भी मारा। मारपीट में आंख खराब हो गई। उनके बेटे को किसी हथियार से मारा गया। पुलिस को पहले भी हमलों की जानकारी दी गई है। पुलिस जांच की बात करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...