हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के व्यापारी डॉ़ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर भेंट करने के लिए जयपुर से एक भारी-भरकम मूर्ति बनवाई है। इसके अलावा, उन्होंने मोदी से संबंधित 500 पृष्ठों की चार एल्बम तैयार की हैं, जिनमें उनकी उपलब्धियां और जीवन से जुड़ी खबरें शामिल हैं। उन्होंने मोदी के सम्मान में चांदी के सिक्के भी बनवाए हैं। गोल्डी ने सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर प्रधानमंत्री से मिलने का अनुरोध किया है, ताकि वे उन्हें ये सब भेंट कर सकें। गोल्डी ने बताया कि उनका यह प्रेम सिर्फ उन तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी चार साल की पोती सानविका भी मोदी की दीवानी है। सानविका रोज प्रार्थना करती है कि वह मोदी बाबा से मिल सके और अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें दे सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...