लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, संवाददाता आशियाना में पुरानी कार की खरीद- फरोख्त करने वाले व्यापारी ने रविवार रात फांसी लगा ली। काफी समय से व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था, जिससे वह परेशान चल रहे थे। आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरंगाबाद जागीर निवासी सत्येन्द्र सिंह सोढ़ी (45) पुरानी कार खरीदने और बेचने का काम करते थे। बेटे सनी के मुताबिक रविवार रात मां बलजीत कौर के साथ जरूरी काम से वह बाहर गए थे। देर रात वह घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में गए तो पिता सत्येन्द्र वहां नहीं थे। खोजते हुए दूसरे मंजिल पर बने कमरे में गए तो पिता कुंडे से शाल के सहारे फंदे से लटके हुए थे। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीमारी से ...