प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दयालगंज बाज़ार निवासी कॉस्मेटिक दुकान के संचालक ने ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। उसका शव सुलतानपुर के चांदा थाना क्षेत्र में पाया गया। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी 40 वर्षीय राजेश जायसवाल उर्फ पिंटू की सुल्तानपुर के मुरैनी बाज़ार में कॉस्मेटिक की दुकान है। रविवार को बेटे लक्ष्य को लेकर सुबह दस बजे अपनी दुकान के लिए निकल गए। दोपहर एक बजे के करीब बेटे को अपना फोन देकर दुकान से घूमने की बात कह कर निकल गए। काफी देर इंतजार करने पर राजेश नहीं लौटे। लक्ष्य ने परिजनों को बताया कि पापा उसे दुकान पर छोड़ कर कहीं चले गए। परिजनों ने मुरैनी बाजार पहुंचकर तलाश...