बागेश्वर, जनवरी 28 -- गरुड़ बाजार के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी किशोर पांडे ' केसी ' ने ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उनके विजेता बनने पर व्यापारियों ने बाजार में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उनकी दुकान पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। सिल्ली गांव के युवा व्यापारी किशोर पांडे गरुड़ बाजार में जूते की दुकान चलाते हैं। वह पांच साल से लगातार ड्रीम 11 में टीम तैयार करते थे। सोमवार की रात साउथ अफ्रीका टी - 20 लीग के डीएचई बनाम पीआरके के बीच हुए मैच में उनकी बनाई हुई टीम को यह सफलता मिली। मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल में एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह समाचार पूरे नगर क्षेत्र में फैल गया। आसपास के दुकानदार उनकी दुकान पर एकत्रित हुए और उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए जमकर आतिशबाजी की। उनके करोड़पति ...