अंबेडकर नगर, मई 17 -- दुलहूपुर। रफीगंज बाजार में स्ट्रीट लाइट लगवाने, लीक पाइपलाइन दुरुस्त कराने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रफीगंज के अध्यक्ष राज कुमार गुप्त ने मुख्य विकास अधिकारी को मांगपत्र सौंप कर समस्याओं को दूर करने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ब्लॉक मुख्यालय भियांव आए सीडीओ को दिए गए पत्र में कहा है कि रफीगंज बाजार में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरे का फायदा उठा कर आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बाजार में ग्रामीण वाटर सप्लाई पाइप कई जगह लीक है, जिससे पानी आपूर्ति बाधित होती रहती है। व्यापारी नेता ने मांग की कि बाजार में नालियों की सफाईं भी नहीं होती, साथ ही बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी कैमरे भी लगाने की आवश्यकता है। सीडीओ ने शिकायत के बाद बीडीओ भियांव अंजली भारतीय को आव...