पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- मोहल्ला दुबे निवासी रबिता गुप्ता पत्नी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने आवास के सामने सफाई करने में व्यस्त थी। तभी पड़ोसी ने अपने जानवरों से पुनः गंदगी करवा दी जिसका उसने विरोध किया इसी बात से खिन्न होकर आरोपी पति पत्नी घर में धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए और हमला कर दिया। उसके जेठ रामपाल गुप्ता को सिर पर हमलाकर घायल कर दिया। उसके पति घर पर नहीं थे। पुलिस ने तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...