टिहरी, मार्च 5 -- लम्बगांव के व्यापारी व पट्टी उपली रमोली के महरगांव निवासी 66 वर्षीय प्रेम सिह नेगी का आकस्मिक निधन होने पर व्यापार मंडल लंबगांव के व्यापारियों ने दु:ख जताते हुए शहीद स्मारक लंबगांव मे दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। संवेदना व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्ववीर राणा, बसंत चौहान, अर्जुन बिष्ट, राजीव पंवार, मनोज जोशी, विशन सिंह बिष्ट, केदार बिष्ट, हरि प्रसाद डिमरी, प्रमोद पंवार, रमेश बगियाल, परमवीर कंडियाल, बुद्धि सिह पंवार, संदीप कलूड़ा, जगदीप रावत, रमेश सौंदाल, मदन सिह कैंतुरा, राजवीर पंवार, सुरेंद्र नौटियाल, संदीप रावत, महेंद्र राणा, आनंद रावत, बबली लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...