रुद्रपुर, जनवरी 28 -- दिनेशपुर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां एक मिठाई बिक्रेता पंकज कुमार के पिता को अज्ञात नंबर से कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। व्यापारी गोपाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि 27 जनवरी देर रात को उसके पास अंजान नंबर से कॉल आई। कहा कि दस लाख की रकम तीन दिन के अंदर नहीं मिलने पर व्यापारी के पुत्र पंकज को गोली मार देंगे। धमकी के बाद से व्यापारी का परिवार दहशत में है। वहीं दिनेशपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...