महोबा, नवम्बर 24 -- महोबा, संवाददाता। जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने व्यापारी को शिकार बनाते हुए 30 हजार की नगदी पार कर दी। चाय में नशीला पदार्थ पिलाने से व्यापारी बेहोश हो गया और शातिर रकम लेकर चंपत हो गया । जिले की सीमा क्षेत्र से लगे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर निवासी 32 वर्षीय पवन विश्वकर्मा सोमवार को मुख्यालय लोहे के उपकरण खरीदने आया था। पीड़ित का कहना है कि जैसे ही वह प्राइवेट बस स्टैंड से उतरा तो एक अज्ञात व्यक्ति मिला और उसने बातचीत कर उसे चाय पिलाई। चाय पीते ही वह अचेत हो गया उसकी जेब में 39 हजार रुपए थे ।अज्ञात व्यक्ति 30000 लेकर चंपत हो गया ।होश में आने पर जेब में देखा तो नगदी गायब थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग उठाई हैं।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...