हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- मुस्करा। स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। 24 नवंबर को कस्बा निवासी दुकानदार श्यामबाबू गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और धोखे से 5500 रुपए लेकर चंपत हो गया। घटना के वक्त आरोपी की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी। बुधवार की सुबह आरोपी को उमरी रोड ग्राम इमिलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पहचान मोहम्मद मिराज उर्फ अजमेरी उर्फ सोहेल निवासी निम्नीपार चौकी मर्दन नाका बांदा के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने 2940 रुपए भी बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...