बदायूं, मई 13 -- कोठा गांव में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी पर दिनदहाड़े कार सवारों ने लोहे के रॉड पीटकर कर दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। मारपीट में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दो नामजद एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गांव कोठा के रहने वाले सुबोध कुमार की इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे उनका बेटा रोहित गुप्ता दुकान से दो लाख रुपये की नकदी लेकर बाइक से घर लौट रहा था। गांव में पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। आरोप है कि गांव कोठा निवासी सुरेंद्र सिंह, करियामई निवासी मुकेश एवं एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरते ही रोहित से मारपीट करने लगे। लोहे की रॉड से सिर एवं शरीर पर ताबड़तोड़ प्र...