बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- गुलावठी, संवाददाता। नगर निवासी व्यापारी मुकेश सैनी के खाते से साइबर ठगो ने एक लाख रुपये की नकदी निकाल ली। व्यापारी में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज कराई शिकायत में मौहल्ला श्यौदत्त सैनी नगर निवासी मकेश पुत्र फुल्ली सिह सैनी ने बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक, गुलावठी शाखा में खाता है। अज्ञात साइबर ठग द्वारा उनके खाते से 45,000 रुपये, फिर 45,000 रुपये और अंत में 10,000 रुपये, इस प्रकार कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...