गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने अमेठी के जायस सचिव मंडी समिति की टीम पर गोरखपुर के व्यापारी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अध्यक्ष का कहना है कि व्यापारी ने गाड़ी खराब होने की सूचना झांसी के मंडी समिति को दे दी थी। इसके बाद भी अमेठी की टीम ने गोरखपुर के व्यापारी अली मुर्तजा से 35 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल लिया। व्यापारी नेता ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मंडी समिति के निदेशक से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...