नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला अदालत ने नोएडा के सेक्टर-12 में हुई मनी एक्सचेंज व्यापारी की हत्या के आरोपी अजय शर्मा को जमानत दे दी। आरोपी के घर से विदेशी मुद्रा बरामद होने का दावा किया गया था। नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में 11 जून 2025 को वादी जितेंद्र सोलंकी के साढ़ू ओमपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में मुकुल शर्मा और आकाश उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अजय शर्मा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि आरोपी के घर से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई थी। न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि अब तक की विवेचना में आरोपी के खिलाफ घटना में शामिल होने का कोई ठोस साक्ष्य नहीं है। मात्र विदेशी करेंसी की बरामदगी को हत्या से जोड़कर नहीं देखा जा सकता, इसलिए आरोपी को जमानत दी जात...