लखीमपुरखीरी, जून 21 -- शहर की मोहम्मदी रोड पर तीन दिन पहले मॉर्निंग वॉक को गए टायर व्यवसाय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी टायर व्यवसायी शंकर दयाल वर्मा 19 जून को रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे कि मोहम्मदी रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मृतक शंकर दयाल के बेटे रोहित वर्मा ने वाहन चालक का पता कर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रोहित का कहना है कि उसके पिता रोज की भांति मार्निंग वॉक पर निकले थे। वापसी के दौरान मोहम्मदी रोड स्थित श्याम जी राइस मिल के पास एक चार पहिया वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। रोहित पटेल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि हादसे को अंजाम देने वाला ...