प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- मानिकपुर। नगर पंचायत के मिरगढ़वा मोहल्ला निवासी गनपत प्रजापति के 25 वर्षीय बेटे बबलू प्रजापति की मिरगढ़वा चौराहे पर दुकान थी। वह काफी दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिसका इलाज परिजन करा रहे थे। मंगलवार भोर में करीब चार बजे उसका निधन हो गया। व्यापारी के निधन की खबर मिलते ही साथियों में शोक छा गया। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हसन इमाम उर्फ गुड्डू, हरिशंकर प्रजापति, सूरजपाल मौर्य, भारत लाल यादव, मनोज कुमार, निराले, बब्बू, रुप कुमार सिंह, राजेश मौर्य आदि दुकानदार मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना जताई। बबलू का अंतिम संस्कार राजघाट गंगा तट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...