बरेली, मई 13 -- गांव खिल्चीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और उनके साझेदार ब्रजेश गंगा किनारे पालेज करते हैं। रविवार को वह फतेहगंज कस्बा के बाजार में खरबूज और तरबूज बेचकर देर शाम घर लौट रहे थे। गांव रहपुरा जागीर में देसी शराब की दुकान पर परिचित मिलने से दोनों उनके पास बैठ गए। शराब के नशे में दोनों व्यापारियों से कहासुनी होने पर मारपीट की। उनकी जेब में रखे दिनभर की बिक्री के पांच हजार रुपये भी निकाल लिए। व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...