अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- नगर में राज्य कर सहायक आयुक्त धर्मेंद्र कुमार ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से पंजीकरण कराने की अपील की। प्रकाश सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि पंजीकरण के लिए वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपये रखा गया है। प्रशासनिक अधिकारी भुवन चंद बिनवाल ने व्यापारियों से पंजीकरण की अपील की। बैठक में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, मनीष जोशी, दिनेश मठपाल, अतुल पांडे, ललित मिश्रा, अमन नज्जौन, ज्योति कपूर, कौशिक पांडे, नरेंद्र कुमार, अजय वर्मा, वकुल साह, अश्विनी नेगी, अंकित गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...