बदायूं, मई 9 -- शहर के पुरानी चुंगी स्थित राज्य कर विभाग में अपर आयुक्त ग्रेड-02 बरेली आशीष निरंजन द्वारा व्यापारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उसका निराकरण भी कराया गया। अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने को व रिटर्न समय से दाखिल करने को प्रेरित किया गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त कार्यपालक केके गुप्ता, संयुक्त आयुक्त बरेली नीलम रानी, उपायुक्त विजय सोनी, डॉ. संजीव पाठक, रवि कुमार तथा सहायक आयुक्त दिव्य प्रकाश सिसौदिया, आकांक्षा पांडये, चंद्र शेखर सिंह एवं व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...