हल्द्वानी, जुलाई 11 -- भीमताल। लोक निर्माण विभाग से नौकुचियाताल रोड के गड्ढों को भरने की मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को व्यापारियों ने खुद के पैसे से सड़क के गड्ढों को भरा दिया। व्यापारी जितेंद्र बिष्ट ने कहा कि सड़क के गड्ढों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही सड़क का गंदा पानी दुकानों और घरों में आ रहा है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते खुद गड्ढों को भरना पड़ा रहा है। फोटो सड़क के गड्ढे भरते हुए व्यापारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...