देहरादून, जनवरी 31 -- नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी का चुनाव लड़े सरदार खान पप्पू का डिस्पेंसरी रोड के व्यापारियों ने शुक्रवार को सम्मान किया। व्यापारियों ने कहा कि सरदार खान हिम्मती व्यक्ति हैं, जो लगातार चुनाव लड़ रहे हैं। विधायक, सांसद और मेयर के कई चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार के चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे। व्यापारियों ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। सम्मान करने वालों में सनी सोनकर, रजत कुमार, सुनील कुमार बांगा, राजेंद्र सिंह घई, विशाल खेड़ा, सोनू अरोड़ा, विजय भाई, भूरा भाई, अनस खान, बिलाल खान, भुवन आर्य, किशन कुमार रिहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...