अलीगढ़, सितम्बर 9 -- मडराक, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 को लेकर बैठक हुई, जिसमें मडराक मंडल के व्यापारियों ने भाग लिया। साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। बैठक में मुख्य अतिथि के*डी दीक्षित व कृषि वैज्ञानिक नदीम अहमद, श्रम आयुक्त संदीप ने विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 को लेकर व्यापारियों से संवाद किया तथा समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान मडराक मंडल के अध्यक्ष विनीश कुमार सिंह ने नगर पंचायत मडराक में व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक होने के कारण व्यापार में धन की कमी आती है। ग्रामीण बैंक की की लिमिट तीन लाख होती है। इसे बढ़ाकर 15 लाख किया जाए और बिजली विभाग मडराक मार्केट में 11000 केवी की जो लाइन डाली गई है वह नंगे तारों की...