पीलीभीत, अगस्त 18 -- बीसलपुर। बीसलपुर में आजादी की 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय व्यापार मंडल ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी में शहीद हुए बलिदानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। संबोधित में कहा कि आज जो हमे आजादी मिली है। बलिदानियों के त्याग से सीख लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र अग्र्रवाल, मनोज गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। उधर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी एवं देश की आजादी के महानायकों को याद किया। इस मौके पर क्लब की कई महिलाएं मौजूद रहीं। छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज जोगीठेर में प्रबंधक ओमप्रक...