हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी। मटरगली व्यापारी एसोसिएशन ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का आभार जताया है। करीब दो साल से मटरगली की क्रॉस नाली का जाल गायब था, जिससे बरसात में रात के समय कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके थे। एसोसिएशन ने इस समस्या के समाधान के लिए विधायक को मांग पत्र सौंपा था। अब कार्यदायी संस्था ने नाली का काम पूरा कर मजबूत जाल लगा दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली सहित सभी पदाधिकारियों ने इस सहयोग के लिए विधायक और अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...