फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन सवारों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट द्वारा हेलमेट वितरण अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन सवारों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट प्रदान किए गए। यातायात माह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में बिना हेलमेट लगाकर बाइकों का संचालन करने वाले सवारों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही ऐसे लोगो को भी हेलमेट प्रदान किए गए जो आर्थिक रूप से हेलमेट खरीदने में असमर्थ थे। वहीं वाहन स्वामियों को जागरुक करते हुए कहा कि हादसों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका यातायात नियमों का पालन करना है, जिसमें हेलमेट पहनना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। दरअसल मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक पूरे परिवार की मौत होती है। इस मौके पर सीओ याताय...