मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने शुक्रवार को बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत की खुशी में व्यापारियों ने बर्तन बाजार में 25 किलो लड्डू बांटकर जश्न मनाया। अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्य और सुशासन की जीत है। प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता ने उम्मीद जताई की प्रदेश में भी योगी के नेतृत्व में सरकार तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत से जीत कर आएगी। इस दौरान टोनी सहगल, सुरेश श्रीवास्तव,सुनील अग्रवाल, प्रियम गुप्ता, अक्षय अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, हिमांशु अग्रवाल, दीपक कत्याल, मोंटू दिवाकर,राहुल भटनागर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...