लखनऊ, जुलाई 20 -- स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिलने पर लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को लाटूश रोड स्थित कार्यालय में महापौर सुषमा खर्कवाल का सम्मान किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र व चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है। यह लखनऊ का गौरव है। इसके पीछे महापौर का मजबूत नेतृत्व एवं मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन बनाने में सफलता प्राप्त की है। वह काबिले तारीफ है, अब इसी तरीके से जन आन्दोलन चलाकर लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त कराकर पहला स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य होना चाहिए। इसके साथ रोड लाइट, आवारा पशु, नाले की सफाई की समस्या सीवर व्यवस्था आदि में सुधार की बहुत जरूरत है। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देव...