अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भारत के महान चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक एवं स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता पंडित दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दिवस सोमवार को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। व्यापारियों ने एक स्वर में देशहित में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, स्वावलंबन और स्वदेशी के सिद्धांतों को समर्पित रहा। उनका मानना था कि भारत तभी सशक्त बन सकता है जब प्रत्येक नागरिक भारतीय उत्पादों को अपनाए और देश के संसाधनों को प्राथमिकता दे। आज के वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में स्वदेशी विचार ही भारत की आर्थिक आज़ादी का सबसे मजबूत स्तंभ है। जिलाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि ठेंगड़ी ने ...