अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- अम्बेडकरनगर। शनिवार को नगर के सर्किट हाउस में वस्त्र मंत्री राकेश सचान पहुंचे। उनका उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रहरि की अगुवाई में प्रदेश संगठन मंत्री अरुण अग्रहरि व अन्य ने स्वागत किया। साथ ही जिले की सबसे बड़ी समस्या हाई वोल्टेज का ज्ञापन दिया। वहीं तार विद्युत कार्यालय से टांडा रोड तक तर हटवाने की मांग की। मंत्री ने जल्द हाई वोल्टेज तार को अंडर ग्राउंड कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...