सीतापुर, जून 23 -- खैराबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की खैराबाद इकाई द्वारा रविवार को शान्तीनगर में बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल के निर्देश पर व्यापारियों को जागरूक किया गया कि वे एकजुट होकर व्यापार से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के स्थानीय प्रतिनिधियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। चर्चा के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने जाम की समस्या, खैराबाद चुंगी क्षेत्र में सुलभ शौचालय की कमी, ऑटो रिक्शा और पटरी दुकानों के लिए निश्चित स्थल की व्यवस्था, व्यापारियों की एकजुटता और सामाजिक दायित्व और जीएसटी संबंधी समस्याओं का समाधान समेत कई मुद्दों पर बाततीच हुई। बैठक में धर्मेन्द्र कु...