काशीपुर, मई 19 -- व्यापारियों ने बैठक कर तय की रणनीति बाजपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग से व्यापारियों को दिए जा रहे नोटिस से हड़कंप मच गया। आनन फानन में सोमवार को व्यापारियों ने बैठक कर अतिक्रमण पर चर्चा की। विभाग ने मुड़िया तिराहे से ब्लॉक तक जगह-जगह अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने 160 से ज्यादा दुकानों पर लाल निशान लगाए हैं। कार्रवाई के बाद सोमवार को लोनिवि ने व्यापारियों को नोटिस दिए हैं और उनको सात दिनों का समय दिया है। जेई राजेश पैंतोला ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर व्यापारियों को अतिक्रमण खुद हटाने के नोटिस दिए हैं। नोटिस के बाद देर शाम व्यापारियों ने बैठक की, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...