सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फुंका। शनिवार की रात्रि उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए नगर के सुभाष चौक पर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया। दीपक गर्ग ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि भारत सरकार आतंकियों को नेस्तनाबूद करे और पाकिस्तान को करारा जवाब दे। यही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान व्यापार श्रम प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दिलशाल चार्ली, नितिन गुप्ता, परवेज, गोपाल माहेश्वरी, मनमोहन गर्ग, अजय जैन, सरफराज, मुस्तफ...