बरेली, दिसम्बर 15 -- मीरगंज। दिवना रोड पर 75 फीट निर्माण को अतिक्रमण मानकर चिह्नित करने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद किया। व्यापारियों ने सभाकर कार्रवाई को रोकने की मांग की। व्यापारी जुलूस के रूप में थाने पहुंचे और सीओ को ज्ञापन दिया। मीरगंज के आरिफ की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों नगर में दिवना रोड पर दोनों ओर 75 फीट तक के निर्माण पर लाल निशान लगाया है। मीरगंज उद्योग व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को बाजार बंद रखा। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें व फड़ खोखे भी बंद रहे। व्यापारियों ने बैठक कर प्रशासन ने कार्रवाई रोकने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा महानगर के व्यापारी मीरगंज के व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरा...