गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने गुरुवार को न्यू हिंडन विहार में निशुक्ल जांच शिविर लगाया, जिसमें लोगों के बीपी, शुगर की जांच की गई। साथ ही दसवीं व 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सौरभ यादव व जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान शिविर में करीब 155 लोगों ने निशुल्क जांच कराते हुए बीपी, शुगर का परीक्षण कराया। वहीं, दसवीं व 12वीं पास करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें दसवीं से ओमप्रकाश झा, शिवम व जीशान आदि ने पुरस्कार लिया। मौके पर पंडित अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, आशु पंडित, अब्दुल रहमान, मोहम्मद शकील, नसीम अंसारी, उदय नारायण द्विवेदी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...