लखनऊ, जनवरी 8 -- फोटो भी- - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की - जीएसटी की विसंगतियों को दूर किया जाए अनावश्यक सर्वे/छापों पर रोक लगाई जाए लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि ऑनलाइन बाजार से मुकाबले के लिए नियामक आयोग गठित किया जाए। या फिर डिलीवरी चार्ज लगाया जाए। जिससे खुदरा बाजार बचा रहे। इसके अलावा जीएसटी की विसंगतियों को दूर किया जाए। अनावश्यक सर्वे/छापों पर रोक लगाई जाएं। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की नियमित मासिक बैठक आयोजित की जाए। आपदा की स्थिति मे...