सहारनपुर, अगस्त 20 -- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज की मिट्टी तेज बारिश से बहकर सर्विस रोड पर आ जाती है। जिससे दुकानदारों को जाम लगने के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों ने डीएम मनीष बंसल को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। तेज बारिश के चलते ओवरब्रिज की मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर आने के कारण हाइवे के दोनों ओर लम्बा जाम लग जाता है। जिससे दुकानदारो को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ता है। व्यापारी अभिषेक जैन, रामकुमार अग्रवाल, प्रियंक जैन ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्या से निजात दिलाने के साथ शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...