बागेश्वर, नवम्बर 4 -- नगर व्यापार मंडल बागेश्वर और जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश संगठन मंत्री की अगुवाई में मंगलवार को जिलाधिकारी बागेश्वर से मुलाकात कर नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। मंगलवार को अध्यक्ष सूरज जोशी के नेतृत्व में व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि सरयू नदी पर बने झूला पुल के लंबे समय से बंद होने के कारण क्षेत्र के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों की दुकानें प्रभावित हैं और कई दुकान संचालक किराया तक नहीं दे पा रहे हैं। व्यापार मंडल ने झूला पुल को शीघ्र खोलने की मांग की। इसके साथ ही चौरासी क्षेत्र में सड़क की दीवार टूटने की समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि विवाह सीजन के चलते आवागमन बाधित होने से क्षेत्र ...