गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। गांधीनगर व्यापार मंडल ने गृहकर बढ़ाने का विरोध जताया है। शुक्रवार को व्यापारियों ने महापौर के आवास पर जाकर ज्ञापन देकर बढ़ा गृहकर वापस लेने की मांग की। महापौर ने ज्यादा गृहकर नहीं बढ़ने देने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने महापौर सुनीता दयाल को बताया कि नगर निगम ने गृहकर में बहुत ज्यादा वृद्धि की है। इस कारण लोगों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के लोग लगातार गृहकर की बढ़ी दर वापस लेने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों ने बढ़ा गृहकर वापस लेने की मांग उठाई। महापौर ने व्यापारियों को बताया कि इस मुद्दों पर 30 जून का निगम की बोर्ड बैठक बुलाई है। इसमें गृहकर को लेकर पार्षदों से चर्चा होगी। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप बंसल, जगदीश यादव, हितेंद्र शर्मा, मुखविंदर सिंह भाटिय...